जट्टारी उत्तर प्रदेश के झाँसी के महोबखण्ड में हर वर्ष लगने वाले मेला महोत्सव के अंतर्गत 19 से 21 जनवरी तक अंतर्राज्जीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन महोबखण्ड के ग्राम प्रधान अतुल पटेल व टोला पातर ग्राम प्रधान अजयपाल राजपूत व प्रधान संघठन अध्यक्ष संजय द्विवेदी के सयुंक्त संयोजन में किया गया गया जिसमे अलीगढ, दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, छतपुर (मध्यप्रदेश), जखा (झाँसी), लखनऊ व आजमगढ़ की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे अलीगढ की टीम ने सेमीफाइनल में आजमगढ़ की टीम को 37-17 से हराया व फाइनल में वाराणसी की टीम को 27-23 से हराकर विजेता ट्रॉफी व 11 हजार नगद पुरुस्कार प्राप्त करके अलीगढ का मान बढ़ाया।बता दें कि जनपद अलीगढ टीम में ब्लॉक टप्पल से राष्ट्रीय खिलाडी ज्योति व सोनम निवासी बाजौता, शिवानी निवासी बीधा की गढ़ी, सुमन व निशा निवासी छजुपुर, सुलेखा शर्मा निवासी प्रेमपुर, मंजू निवासी भुरगढ़ी, अंकिता निवासी नगला गिजौली व कुमकुम रही।
इस मौके पर टीम कोच दलबीर सिंह बाल्यान, एन.एस. इंटरनेशनल स्कूल बरला अलीगढ के डायरेक्टर मनोज चौधरी, प्रशांत आर्य, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौधरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाईया व शुभकामनायें प्रेषित की व भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।बता दें कि बीते पांच-छ: वर्षो से क्षेत्र की बेटियां बिना स्टेडियम के विभिन्न जनपद स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है,झाँसी से जीतकर आयी खिलाड़ियों ने बताया कि यदि जट्टारी-टप्पल क्षेत्र में स्टेडियम बन जाये तो खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा व क्षेत्र में कोचिंग करने पर छिपी हुई प्रतिभाये निकलकर आयेंगी व राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।