Spread the love
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग किया गया। यह कार्यक्रम अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी ऋषिपाल सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर ’’हर-घर योग’’ थीम पर आधारित योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि योग दिवस हमारे लिए यह हर्ष का विषय है क्योंकि योग की भूमि भारतवर्ष है। केवल आसन करने मात्र से शरीर एवं मन को शांति व ऊर्जा प्राप्त हो रही है, यदि हम योग के पूरे 8 अंगों यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि को अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो न केवल हमारे समाज के नैतिक मूल्य पुनर्स्थापित होंगे, बल्कि समाज ज्यादा सुव्यवस्थित और सुंदर स्वरूप लेगा। योग प्रशिक्षक बॉबी शर्मा, शिवा पाठक, प्रशान्त माहेश्वरी, सतेन्द्र, ज्योति, ललिता वर्मा, सूरज, साक्षी, संध्या द्वारा वृक्षासन, पादहस्तासन, शशांक आसन, उत्तान मंडूकासन, शवासन, कपालभाति, अर्धचक्रासन, दण्डासन, भुजंगासन, भद्रासन, बज्रासन, शलभ आसन, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायाम, सेतुबंध आसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, अर्द्ध उष्ट्रासन, मकरासन, वक्रासन, नाड़ी शोधन, ताड़ासन, ग्रीवा चालन आसन कराए गए। इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल, ठाकुर श्यौराज सिंह, महानगर अध्यक्ष डा0 विवेक सारस्वत, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वित्त मीनू राणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम कोल रविशंकर, सीएमओ डॉ नीरज त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जयसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, डीएसओ शिवाकांत पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार, रविकर आर्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.नरेंद्र वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ दुर्गेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. सतीश, डॉ. संचन यादव, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शुशीला देवी समेत ब्रह्मकुमारी, योग एसोशिएशन, गायत्री परिवार, नीमा एसोशिएशन समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं जनसामान्य द्वारा योग किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *