Spread the love
प्रदेश में इस बार पौधारोपण अभियान के तहत कुल 35 करोड़ पौधे लगायें जायेंगे। 22 जुलाई को 30 करोड़ एवं 15 अगस्त को 05 करोड़ पौधे रोपित होंगे। जनपद को 15 अगस्त तक 4406603 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा 817383 एवं 150617, पर्यावरण विभाग द्वारा 126613 एवं 34387, ग्राम्य विकास द्वारा 1667697 एवं 307303, राजस्व द्वारा 139327 एवं 25673, पंचायतीराज द्वारा 168881 एवं 3119, आवास विकास द्वारा 6755 एवं 1254, औद्योगिक विकास द्वारा 8444 एवं 1556, नगर विकास को 26177 एवं 4823, लोनिवि द्वारा 14355 एवं 2654, सिंचाई द्वारा 15199 एवं 2801, कृषि द्वारा 333539 एवं 61461, पशुपालन द्वारा 6700 एवं 1400, सहकारिता द्वारा 7329 एवं 1351, उद्योग द्वारा 10977 एवं 2023, विद्युत द्वारा 5474 एवं 1046, माध्यमिक शिक्षा 10133 एवं 1867, बेसिक शिक्षा द्वारा 16888 एवं 3112, प्रावधिक शिक्षा द्वारा 5911 एवं 1089, उच्च शिक्षा द्वारा 21954 एवं 4046, श्रम विभाग द्वारा 3631 एवं 669, स्वास्थ्य द्वारा 10977 एवं 2023, परिवहन द्वारा 3462 एवं 638, रेलवे द्वारा 12666 एवं 2334, रक्षा द्वारा 5911 एवं 1089, उद्यान द्वारा 205190 एवं 37810, पुलिस द्वारा 8275 एवं 1525 पौधे रोपित किये जाएंगे। जनपद में 22 जुलाई को 3720952 पौधे रोपित किए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *