Spread the love भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा सर्मेश हॉस्पिटल पर विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान में डॉ. अलका मित्तल गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा माताओं को स्तनपान से शिशुओं को और उनकी माताओं को होने वाले लाभों के बारे में बताया। डॉ. अलका मित्तल ने बताया कि जन्म से पहले घंटे में शिशु को स्तनपान कराने के शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है इससे एनेमिया और डायरिया जैसी गंभीर रोगों से शिशु का बचाव होता है। मां के द्वारा शिशु को अपना स्तनपान कराने से मां को भी विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं। माताओं को कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। आपके और आपके शिशु के बीच के संबंध को और मजबूत करता है। स्तनपान कराने से कुछ ऐसे हार्मोन बनते हैं जिससे मां शांत और रिलैक्स महसूस करती हैं। इसके बाद अस्पताल में उपस्थित एवं भर्ती सभी माताओं को पुष्टाहार एवं सेनेटरी पैड वितरण किए गए। सचिव माधवी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। शाखा की बहनों ने डॉ. अलका मित्तल को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक इंदु अग्रवाल, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, सुभद्रा वार्ष्णेय आदि मौजूद रही। Post navigation आस्था परिवार द्वारा कल से अलीगढ़ में होगा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन एनडीए गठबंधन को मजबूत करने के पदाधिकारियों को दिए मूलमंत्र