Spread the love

जन कल्याण समिति की टीम पिछले सात सालों से गरीब,बेसहारा,बेघर व परेशान लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है इस साल भी बेहद सर्द रात में निकलकर ज़रूरतमन्द लोगों को तलाश करके रज़ाई का वितरण किया इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि सभी लोगों को संस्था के साथ मिलकर इस तरह के काम करना चाहिये वो जिस स्तर से चाहे कर सकते हैं जैसे पैसे से वक़्त से या अपने विचार से करना चाहें इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर ज़रूरतमन्द तक पहुंचना है जिससे संस्था उनकी मदद कर सके इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि हमारी संस्था स्वास्थ, शिक्षा जैसे अहम छेत्र में काम कर रही है संस्था को वित्तीय सहायता की बहुत जरूरत है इसलिए साहिब ए हैसियत लोगो से गुजारिश है कि संस्था के साथ जुड़कर सभी की मदद में सहयोग करें इस अवसर पर इमरान खान,मुज़फ़्फ़र इक़बाल, मोहम्मद रिज़वान,फरमान खान,अज़हर नवाब,ज़ाकिर हुसैन,इमरान कसगर,मुजीब खान,मोहम्मद उस्मान,खुर्रम इक़बाल आदि लोग मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *