अलीगढ़ जन कल्याण समिति ने बढ़ते सर्दी के सितम को देखते हुए गरीब,असहाय,परेशान,ज़रूरतमन्द लोगों के लिए रज़ाई वितरित कीं। इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि नगला मानसिंह में हमारी संस्था ने रज़ाई वितरण केम्प किया है जिसमे 65 रज़ाई वितरित की गईं। इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि सर्दी के मौसम में हमने ज़रूरतमन्द लोगों को रज़ाई वितरित की हैं और हमारी संस्था को साहिब ए हैसियत लोगों का समर्थन भी मिल रहा है । जन कल्याण समिति ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुंचकर ही मदद करने का काम कर रही है।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि नगला मानसिंह में हमने सर्वे किया और वहां पर लिस्ट बनाकर ज़रूरतमन्द लोगों को रज़ाई वितरित की गई।