Spread the love
कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डवलपमेंट कमेटी की बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जब देश का प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से सबल होगा तो देश की अर्थव्यवस्था स्वतः ही मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अगले 05 वर्ष में प्रत्येक ग्राम पंचायत को सहकारी समिति से जोड़ा जाना है। वर्तमान में जनपद में 852 ग्राम पंचायतें हैं, जिसके सापेक्ष 468 कॉपरेटिव सोसाइटी पंजीकृत हैं। शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष कम से कम 20 सहकारी समितियां खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि जिस प्रकार से बैंक में खाता खोलने के बाद लेन-देन में आसानी हो जाती है, उसी प्रकार से को-आपरेटिव सोसाइटी से जुड़कर खेती-किसानी कार्य को सरल बनाया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या समेत समिति के सदस्य एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *