
आगामी 22 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरिगढ़ विभाग द्वारा रामघाट रोड स्थित कलश बैंक्युट हॉल में होने वाले महाविद्यालयीन विद्यार्थी संगम ‘जय सुभाष’ को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। आरएसएस खैर के जिला प्रचारक कुश चाहर ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती से एक दिन पूर्व होने वाले इस कार्यक्रम में युवा सम्मिलित होंगे। खैर जिले से अब तक लगभग 500 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमेन्द्र पाल सिंह गुडडू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे। इस अवसर पर विक्की चौधरी, अनमोल शर्मा, परमानंद कुशवाह, संतोष तोमर, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।