महानगर में खैर रोड क्षेत्र के नागरिक एक लंबे समय पूर्व से जलभराव का दंश झेल रहे हैं।इतना ही नहीं इस समस्या से यहां के नागरिक ही नहीं बल्कि स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि अनेक शिकायतें करने के बाद भी यहां के लोगों की नहीं सुनी गई तो वार्ड संख्या ग्यारह के लोग सड़कों पर उतर आए और इन लोगों ने पानी में खड़े होकर नगर निगम और नगर आयुक्त के साथ साथ मेयर प्रशांत सिंघल की मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनके नाम की तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि इतने पर भी जब इन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो इन्हीं प्रदर्शनकारियों ने मेयर प्रशांत सिंघल के आवास की ओर कूच किया और उनके आवास का घेराव किया।इस दौरान यहां पर मेयर साहब ने लोगों की बात को सुना और इन्हें समझा बुझा कर शांत कराया साथ ही जब इन्हें त्वरित गति से कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर ये लोग शांत हुए।खास बात ये है कि यहां पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्या के विषय में बताया और कहा कि यद्यपि उन्हें आज एक बार फिर आश्वासन दिया गया है लेकिन आगे किस तरह समस्या का समाधान होगा इसका सभी को इंतजार है।