अलीगढ़ महानगर में जल भराव से लोगों का जीना मुहाल हो गया जबकि इसी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा नेता और समाजसेवी आमिर आबिद ने बताया कि शाहजमाल,एडीए.कालोनी, चरखवालन,ख़ैर रोड आदि क्षेत्रों में बारिश से जलभराव हो गया है जिससे लोगों को ज़रूरत की मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां पर छोटे छोटे बच्चों को दूध की बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही है साथ ही क्षेत्रों में बिजली नही होने से पीने के पानी की भी बहुत ज़्यादा दिक्कत हो रही है।आमिर आबिद ने कहा कि अगर नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का कार्य समय से किया जाता और सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया होता तो आज जनता को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।आमिर आबिद ने आगे कहा कि शाहजमाल क्षेत्र से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे है और गिरासू मकानों की ओर भी नगर निगम को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि जनहानि होने से बचे। अन्त में आमिर आबिद ने कहा कि नगर निगम ने जल्द ही जलभराव से निजात नहीं दिलाई तो वे जनता के साथ नगर निगम के अधिकारियों का घेराव करेंगे।