नया कलक्ट्रेट भवन बन जाने के बाद पुराने कलक्ट्रेट का हिस्सा जो कतई जीर्ण शीर्ण हो चुका था, अब जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के दृढ़ विश्वास और कुशल प्रशासनिक इच्छा शक्ति के चलते अब नए कलेवर में दिखने को बेताब हो उठा है। जब से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद में कार्यभार संभाला है कई ऐसे कार्य किये, जो आने वाले समय में अविस्मरणीय रहेंगे। ज़िला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का अलीगढ़ से जुड़ाव कहें या फिर उनके कार्य करने का तरीका। वर्तमान जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह जिस पार्क, बरामदा और दफ्तर में एसडीएम और एडीएम के तौर पर विराजमान रहते हुए कई बड़े कार्य किये, उस स्थान को ऐसे ही कैसे खराब होने दे सकते थे। ज़िला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह नियमित तौर पर पुराने कलक्ट्रेट में चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य की मॉनिटरिंग करते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी उनके द्वारा निरीक्षण कर सबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्क का उदघाटन किया जाएगा।