Spread the love
ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 का आयोजन कलक्ट्रेट में किया गया। अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि किसान अपने उत्पादों को सीधे प्रोसेसिंग यूनिट को बेचते हैं तो उस पर मण्डी टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गोष्ठी में किसानों द्वारा जो सुझाव दिए गये हैं, ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आर्थिक तरक्की के लिये कार्य किये जा रहे हैं। किसानों की समस्याओं को सिर्फ सुना ही नही बल्कि निराकरण भी किया जा रहा है। खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- 2023 में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने खेती और फसल उत्पादन के साथ किसानों की आय दोगुनी किए जाने के बारे में विस्तार से बताया। हम छोटे-छोटे प्रयास कर कृषकों की आय को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसान भाइयों से आग्रह किया कि पारंपरिक खेती को छोड़ औद्यानिक खेती को अपनाएं। बदलते परिवेश में कृषि क्षेत्र में पढ़े लिखे और जागरूक युवा नकदी फसलें उगा कर उत्पादों को अच्छी दर पर बिक्री कर बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। किसान नेता चौधरी हरपाल सिंह ने जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने 6 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। गोष्ठी में किसान मुकेश सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, मुरारीलाल, मोहित कुमार, पंकज सिंह, गोपाल शरण, मोहन सिंह को मिनीकिट बीजों का वितरण किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *