Spread the love भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा नन्दन छत्र बाल विद्यालय प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेपी गुप्ता रीजनल संरक्षक, प्रभात रजनीश प्रान्तीय महासचिव, संजीव वार्ष्णेय वैभव, प्रान्तीय संयुक्त सचिव, शाखा संरक्षक विष्णु भईया के साथ डॉ. सिद्धार्थ नकरा व डॉ. रशमिता अरोड़ा नकरा तथा संयोजकों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष सुमित गोटेवाल, शाखा सचिव सचिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सुमित सांइटिफिक व महिला संयोजिका नीलिमा जोशी द्वारा सभी अतिथियों एवं नेत्र जाँच शिविर हेतु बुलाये गये डॉक्टरों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप नक्षत्र एवं करन मित्तल द्वारा बताया कि कैंप के अन्तर्गत 242 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया। कार्यक्रम संयोजक रोहित पीतल, हिमांशु वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवायें एवं चश्में वितरित किये गये। डॉ. सिद्धार्थ नकरा द्वारा सभी मरीजों को बताया गया कि वर्तमान समय में आई फ्लू से बचाव के लिए अधिक परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाऐं। कैंप में शाखा के संस्थापक संजीव वैभव, संदीप नक्षत्र, करन मित्तल, गौरव गुप्ता एल्ड्रोप, रोहित पीतल, हिमांशु वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, नीलिमा जोशी, मोहिता मित्तल, रूचि वाष्र्णेय, मनीशा वाश्र्णेय, सीमा वैभव आदि सदस्य उपस्थित रहे। Post navigation नि:शुल्क नेत्र शिविर में दवा, चश्मा किए जाएंगे वितरित धीरज ग्रुप की टी-शर्ट हुई लॉन्च