रविवार को जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा सारस्वत क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुरारी नगला रॉयल रेजिडेंसी सारसौल के ग्राउंड पर फीता काटकर किया गया। जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने युवा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के संयोजक अमित सारस्वत और उनकी टीम द्वारा टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति के पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया ताकि युवा खिलाड़ियों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न हो। पहला मैच बारोट क्रिकेट क्रिकेट क्लब और जांबाज़ पूर्व सैनिक सेवा समिति क्रिकेट क्लब के मध्य हुआ जिसमें बारोट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए, जवाब में जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति क्रिकेट क्लब के द्वारा यह लक्ष्य 10 ओवर में आठ विकेट पर 107 रन बनाकर पूरा कर लिया गया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच विक्रांत सिंह ,सीआरपीएफ रहे। जिन्होंने 6 छक्कों की मदद से 47 रन का योगदान दिया।