दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जाट वंशावली के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री,भारत सरकार के लिए सुधीर कुमार (अपर नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़) को ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यू. एफ. आई.) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा न्याय की मांग को लेकर विगत दिनों से धरना दिया जा रहा है लेकिन पहलवानों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। जाट वंशावली ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से धरने पर बैठे पहलवानों की मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग करती है। जिससे देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को न्याय मिल सके। अगर पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो जाट वंशावली (अलीगढ़) जंतर-मंतर पर पहुंचकर पहलवानों को समर्थन देगी।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, रंजीत चौधरी, मनोज चौधरी पूर्व प्रधान, अमित चौधरी युवा जिलाध्यक्ष, संजय चौधरी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, अरविन्द राजौरा, सुबोध चौधरी, रूद्रप्रताप सिंह, उमेन्द्र चौधरी, सुभाष चौधरी, देवेश चौधरी एड., चौधरी उदयवीर सिंह एड., अजीत चौधरी, धीरज चौधरी, अमर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।