जाट वंशावली की ओर से रामघाट रोड स्थित जाट फॉर्म हाउस में मातृभूमि की रक्षा और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले महान क्रांतिकारी व देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि इन अमर शहीदों की शहादत को देश का हर नागरिक सच्चे दिल से नमन करता है। इनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अन्य वक्ताओं ने अमर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने-अपने जीवन में अपनाने की अपील की। संरक्षक चौधरी उदयराज सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर चौधरी योगेश सिंह,चौ. भानुप्रताप सिंह,कोमल सिंह, डॉ. अरुण कुमार, अमित चौधरी, रंजीत चौधरी,सुबोध चौधरी, विराट चौधरी, कार्तिक चौधरी, सुरेंद्र सिंह, रनवीर सिंह, बॉबी प्रधान जी, संजय चौधरी, राजबाबू,गुड्डू चौधरी, माधव चौधरी, राजेंद्र सिंह, शोभित चौधरी, नरेंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी, रूद्रप्रताप सिंह, टिंकू चौधरी, हिमांशु चौधरी, उमेन्द्र चौधरी, धर्मवीर फौजी, डॉ. क्षितिज पूनिया, महीपाल सिंह, योगेश चौधरी, महेश चंद्र प्रधान, रामपाल सिंह एड., लाखन सिंह, विनीत चौधरी, शिवराय सिंह, वेदप्रकाश आर्य, हितेश चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी अशोक, विशाल आदि मौजूद रहे।