Spread the love

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों की तमाम समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही व्यापारियों की एक जुटता पर जोर देते हुए एक साथ मिलकर अपनी आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया।जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को एकता एवं अन्य कार्यों पर ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि व्यापारियों की एकता ही व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रख सकती है।युवा महानगर अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय ने कहा कि जाम की समस्या आहत हुए कि महीनों से ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन इस समस्या का कोई हल ही नहीं निकाल पा रहे हैं।अलीगढ़ में लगने वाले जाम को जिले की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा करार दिया,अगर जाम की समस्या का हल नहीं निकला तो व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा।जिला युवा चैयरमैन राज सक्सेना ने कहा कि पुलिस की ओर से समय-समय पर खानापूर्ति के नाम पर अभियान तो चलाया जाता है, पर वो ऊँठ के मुँह में जीरा साबित हो रहा पुलिस जितनी मेहनत चालान काटने में करती है अगर उतनी मेहनत ट्रैफिक को सम्हालने में करे तो जाम की समस्या ही न रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *