जायंट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट लेड़ीज (अलीगढ़) ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण मंजली गुप्ता के सौजन्य से नगला मसानी गौशाला के स्कूल में कराया । जहाँ अध्यक्षा दर्शन गुप्ता को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान अध्यापिका एवं अन्य अध्यापिकाओं को उपाध्यक्ष नूतन गुप्ता एंव सचिव नीलम शर्मा द्वारा पटका पहना कर सम्मानित किया। भूमि गुप्ता, साधना, कविता ने एक-एक वृक्ष अपनी मां के नाम के लगाएं। उपस्थित सभी जनों को पर्यावरण में वृक्षों के योगदान के बारे में बताया गया और सभी को एक-एक पौधा अपनी मां के नाम लगाना है । उनकी सेवा वृक्ष बनने तक करनी है। ताकि वह पर्यावरण के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके ।