Spread the love
महानगर के पला रोड़ पर स्थित बाबा जाहरवीर सेवा संस्था द्वारा मंगलवार को बाबा जाहरवीर गोगा जी की 13 वीं भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभु का गंगाजल केसर दूध दही से अभिषेक कराया गया औऱ प्रभु गोगा जी को पोशाक पहनाकर बाबा का श्रंगार मन्दिर के महंत ने पूरी विधि विधान से कराया औऱ बाबा का छड़ी पूजन हुआ।इस दौरान कार्यक्रम में भव्य फूल बगंला सजाया गया जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा।इसके बाद बाबा की शोभायात्रा में माँ काली व वीर बजरंगी ओर गोगा जी महाराज के पांच स्वरूप देखने को मिले।इस शोभायात्रा का शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने किया वहीं शोभायात्रा का पला रोड़ आदर्श नगर ज्ञान गेस्ट हाउस होते हुए मंदिर पर समापन किया गया उसके उपरांत भंडारा हुआ और शाम पांच बजे भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।इसके बाद रात को महाआरती की गई।इस पूरे कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक धीरज वार्ष्णेय व युवा अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम में हेमन्त गुप्ता,रौनक वार्ष्णेय,रिंकू लाला, मनोज गुप्ता,सचिन अग्रवाल,अमित गुप्ता,हरीश वार्ष्णेय,धीरज वार्ष्णेय, शीशपाल,अप्पू शर्मा,अमित गुप्ता किताब,तनुराग वार्ष्णेय,कन्हैया लाल गुप्ता,सौरभ मेडिसन,कान्हा वार्ष्णेय, लकी बालाजी,नितिन घी औऱ सचिन कुमार आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *