Spread the love अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जियो फ्री वितरित रिलायंस जियो ने 999 रु में 4G फोन ‘जियो भारत V2’ उत्तर प्रदेश पश्चिम में लॉन्च किया हैं। जिओ सेंटर मैनेजर संजय कुमार दुबे मोबिलिटी लीड अमित सिंह ने बताया कि आज से जियो भारत फ़ोन की मार्किट में शुरुआत होने जा रही हैं और जहाँ “प्रथम जियो भारत” फ़ोन को उपहार स्वरुप “इंदु गोस्वामी” को भेट किया हैं जिनको इसकी बहुत आवश्यकता थी मोबाइल उपहार भेंट में व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश ने किया। इससे यह कॉलिंग एवं इंटरनेट की मदद से अपने रोज़ के काम सुचारू रूप से कर सकेंगे। मोबाइल में 4.5 सेंमी. की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च है। युवा महानगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दीपक वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि ग्राहक जियो-पे के जरिए यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में विकास वार्ष्णेय सुमित वार्ष्णेय राज भाई विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। Post navigation मुरली मनोहर पीठ में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुदीक्षा के साथ हुआ सम्पन्न इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ ने अपनी सखियों के साथ होटल ऑर्चर्ड ब्लू में मनाया अधिष्ठापन व अवार्ड समारोह