Spread the love
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य कम करते हुए मृतकों की संख्या में कमी लाना है। उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बैठक को रूटीन बैठक न बनाया जाए, बल्कि जो दिशा-निर्देश दिये जाते हैं उनका व्यक्तिगत रूचि लेकर अनुपालन किया जाए। विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त उन्होंने निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं के कारणों को सूचीबद्ध कर माह के अंत में पुनः बैठक आयोजित की जा बैठक में एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि अवैध कट्स को तत्काल बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि अवैध कट्स के चलते लोगों द्वारा यातायात के नियमों की अनदेखी की जा रही है और सड़क दुर्घनएं बढ़ रही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएचएआई के मानक में खरे न उतरने वाले कट्स को बंद किया जाना उचित रहेगा। इसी प्रकार से एनएचएआई को यह भी निर्देश दिये गये कि सड़क किनारे बेतरतीब ढ़ंग से लगे होर्डिंग्स हो अभियान चलाकर हटाया जाए। बैठक में बताया गया कि अलीगढ़-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 किलोमीटर दूर जवां कस्बे से पहले कस्बे के अंदर आने वाले दोनों तरफ के मोड़ का कोण 90 डिग्री होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता एवं संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में आरटीओ वंदना सिंह, एआरटीओ प्रवेश यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, पुलिस, प्रशासनिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *