जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कृष्णांजलि सभागार में तहसील कोल का सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि पीड़ित अपनी समस्या सीधे सम्पूर्ण समाधान दिवस में लेकर आते हैं जो कहीं न कहीं आमजन में जागरूकता की कमी और अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों को गंभीरता से न लेने का परिणाम है। आमजन को चाहिए कि वह प्रश्नगत प्रकरण में सर्वप्रथम सम्बन्धित विभाग और अधिकारी को अपनी समस्या व शिकायत से अवगत कराएं, वहीं अधिकारी को भी चाहिए कि वह अपने स्तर से ही व्यक्तिगत रूचि लेकर सेवाभाव से उसका समुचित समाधान करें ताकि पीड़ित को अन्य किसी भी स्तर पर समस्या निस्तारण के लिए न जाना पड़े। जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर संचालित मेरी माटी-मेरा देश अभियान एवं स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के तहत कार्यक्रमों का निर्धारण करते हुए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। निर्धारित कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से अभियान को सफल बनाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विजयगढ़ मोहल्ला कसाईयान निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने नगर पंचायत विजयगढ़ की सड़क पर अवैध रूप से निर्मित जनरेटर कक्ष को हटाए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया।