जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं एमओयू से जुड़े नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। डीएम ने कहा कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति दृढ़ संकल्पित है। जिला प्रशासन द्वारा उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं, शिकायतों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर यदि किसी तरह की आपत्ति लगाई जानी है तो निर्धारित समय अवधि के वन थर्ड अवधि में लगा दें, ताकि आवेदनकर्ता आपत्ति का समय से निराकरण कर सके। अग्निशमन विभाग पर 22 आवेदन पत्र लम्बित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। पर्यटन अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एलडीएम सुरेश राम, आरएम यूपीएसआईडीसी सीमा सिंह, अपर नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, उद्यमी नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, लल्लूराम, मीरजाफर सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।