Spread the love गर्मियां आ गई हैं और गर्म हवा व लू का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इतना गर्म मौसम मनुष्य तो क्या पशु-पक्षियों को भी हीं भाता। इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में निरंकारी मिशन के अनुयायियों के साथ पक्षियों को दाना-पानी रखने के दौरान उक्त विचार व्यक्त किये। डीएम ने कहा कि पक्षियों को पानी की आवश्यकता पीने और नहाने के लिए होती है। कई बार पानी के स्रोत कम होने की वजह से कई पक्षी मर जाते हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि यदि हम सभी अपने-अपने घर की छत एवं सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए दाने व पानी का प्रबन्ध करें तो एक ओर हम पक्षियों को बचाकर ईको सिस्टम को मजबूती देंगे वहीं दूसरी ओर पुण्य के भागीदार भी बनेंगे। Post navigation रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल ने ‘दो बेबी वार्मर’ विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को किये प्रदान वार्ष्णेय टाइगर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत की हासिल