Spread the love जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए 10 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं 13 मई को होने वाली मतगणना के लिए धनीपुर मण्डी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान एवं त्रुटिविहीन मतगणना के लिए ईवीएम सीलिंग के कार्य में अत्यन्त ही सावधानी बरती जाए। इन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि 11 मई को होने वाले मतदान एवं 13 मई को होने वाली मतगणना को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने ईवीएम सीलिंग का कार्य कर रहे कार्मिकों एवं आरओ-एआरओ को निर्देशित किया कि निर्विघ्न मतदान एवं मतगणना के लिए आवश्यक है कि आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीनू राणा को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर एकीकृत प्रयास करते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों को समय से पहले सुनिश्चित कराएं। कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों को समय से पहले सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। Post navigation आरजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पोस्टर रंगोली, निबंध लेखन, फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन रोटरी क्लब पर्ल की कार्यकारिणी टीम ने स्वास्थ जागरूकता परियोजना के अंतर्गत सर्वोदय हॉस्पिटल का किया भ्रमण