रविवार को सावन मास के पवित्र अवसर पर कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियों के कल्याणार्थ पन्नालाल वार्ष्णेय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरण वार्ष्णेय के सौजन्य से पूज्य हरीकान्त स्वामी के द्वारा कारागार प्रांगण स्थित मंदिर में भव्य रुद्राभिषेक अनुष्ठान आयोजित किया गया। अनुष्ठान में वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव सपरिवार व जेलर कमलेंद्र प्रताप सिंह व समस्त उपस्थित जेल स्टॉफ के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रुद्राभिषेक के पश्चात आयोजित सांस्कृतिक समारोह में कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान वार्ष्णेय परिवार के द्वारा कारागार में निरुद्ध जरुरतमंद महिला बंदियों को उपहार स्वरूप साड़ियां व अन्य दैनिक आवश्यकताओं की विविध वस्तुएं भी वितरित की गईं। आयोजन के पश्चात कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा पन्नालाल चैरिटेबल ट्रस्ट व वार्ष्णेय परिवार से उपस्थित समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।