Spread the love जिला कारागार अलीगढ़ में निरूद्ध बन्दियों के हितार्थ “इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अलीगढ़ के सौजन्य से एक वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आई०एम०ए०,अलीगढ़ के अध्यक्ष डा आलोक कुलश्रेष्ठ व सेकेट्री डा अनूप के साथ डा सुवेक वार्ष्णेय, डा राजीव वार्ष्णेय, डा महेश वार्ष्णेय, डा अरुण कुमार सिंह, डा अभिषेक कुमार सिंह डा वाई के द्विवेदी, डा मनोज वार्ष्णेय, डा पी०के० अग्रवाल, डा नीती गोयल, डा दिव्या गुप्ता, डा जौली वार्ष्णेय, डा विपिन गोयल, डा शोभित सेंगर, डा अनुज बंसल, डा नरेश चन्द्र डा जयन्त शर्मा, डा सजीव कुमार गर्ग द्वारा प्रतिभाग करते हुए कारागार में निरूद्ध कुल 488 पुरूष बन्दी तथा 87 महिला बन्दियों व महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 वर्ष से कम उम्र के उनके 13 बच्चों व 15 जेल स्टाफ के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार समुचित उपचार परामशित किया गया तथा लगभग 300 अधिक बन्दियों के शुगर आदि की जाँचे निशुल्क की गयी। इस दौरान जेल अधीक्षक , प्रभारी जेलर प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० शाहरूख हुसैन रिजवी, उपजेलर राजेश कुमार राय, प्रिय कुमार मिश्र, संदीप कुमार, निखिल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहें। Post navigation दीवानी कचहरी में बसपा के महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद ने अधिवक्ताओं से किया जनसंपर्क आरजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पोस्टर रंगोली, निबंध लेखन, फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन