Spread the love अलीगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय रेलवे रोड भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण की अध्यक्षता में मनाई गई जबकि यहां आयोजित की गई विचार गोष्ठी का संचालन पीसीसी सदस्य वीरी सिंह बंजारा ने किया।इस दौरान यहां बाबा साहब के चित्र पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष औऱ एआईसीसी सदस्य गिरवर शर्मा एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिमा सिंह के अलावा अल्पसंख्यक नेता असद फारुख,अनवर अकील,रामगोपाल रैना,वीरी सिंह बंजारा औऱ विंसेंट जॉइल सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने पुष्पांजलि देकर बाबा साहब को नमन किया।इस अवसर पर यहां पूर्व जिलाध्यक्ष गिरवर शर्मा ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने राजतंत्र में तानाशाही को समाप्त करा कर लोकतंत्र की स्थापना की थी और समतामूलक समाज की स्थापना के लिए वैचारिक क्रांति पैदा की औऱ दलितों अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग के लिए अधिकार दिलाने को संघर्ष किया,महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिमा सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में सभी जाति धर्म के सम्मान के लिए अधिकार संविधान में दिए जिसमें महिलाओं का मौलिक अधिकार मतदान का दिया इससे वह सांसद विधानसभा में पहुंचकर महिलाओं की समस्याओं पर बोल रहीं हैं और महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं।यहां सबसे अधिक लाभ संविधान का महिलाओं को मिला जिसमें सत्ता में भागीदारी मिली।उन्होंने कहा कि वे बाबा साहब अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर विकास कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में यहां पर अनीता करोतिया,कुसुम तोमर, असद फारुख,वीरी सिंह बंजारा,राम गोपाल रैना,सागर सिंह तोमर,अनवर अकील,प्रमोद शर्मा,विक्की चौहान, पुरुषोत्तम दास,नन्हे बाबू,छोटेलाल, ठाकुर अमित सिंह,सूरजपाल माहौर, रमेश पंत,मुस्ताक अहमद,इंद्राज मेसी, दीपक भारद्वाज औऱ सुनील जाटव, आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation निकाय चुनाव:आप के महापौर प्रत्याशी राजकुमार ने की घोषणा, जीते तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स होगा माफ अंबेडकर पार्क में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई