Spread the love जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी के द्वारा विकास खण्ड टप्पल के ग्राम पंचायत किशनगढ़, शेरपुर, मालव, रामगढी आदि में धान की फसल की सतत निगरानी की गई। किसान ब्रह्मपाल पुत्र किशन ग्राम किशनगढ़, प्रीतम, धमेन्द्र एवं सोनू चौधरी मालव के खेत पर तना छेदक गिड़ार की समस्या परिलक्षित हुई। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड लोधा में ग्राम पंचायत ताजपुर रसूलपुर में किसान आकाश कुमार संपर्क सूत्र 9084397602 विकास खण्ड गौण्डा के ग्राम पंचायत नगला दरबार में किसान भूदेव कुंतल संपर्क सूत्र 9027111416, रोहित वासरे संपर्क सूत्र 9058644246 विकास खण्ड बिजौली के ग्राम पंचायत राजगांव में किसान राजपाल सिहं संपर्क सूत्र 97587884117 विकास खण्ड चंडौस के ग्राम पंचायत जहराना विकास खण्ड खैर के ग्राम पंचायत लक्ष्मनगढ़ी के किसान निर्देश कुमार संपर्क सूत्र 9675104096 और विकास खण्ड इगलास के ग्राम पंचायत तेहरा के किसान राजवीर सिंह संपर्क सूत्र 9368755929, ओंकार सिंह संपर्क सूत्र 6398351523 पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा द्वारा धान की फसल का निरीक्षण किया गया एवं जिन कृषकों के खेत पर तना छेदक (गिडार) की समस्या परिलक्षित हुई उन्हे क्लोरेंट्रानिलिप्रेाल 9.3 प्रतिशत लैबंडासाइहलोथ्रिन 4.6 प्रतिशत की 80 मिली मात्रा प्रति एकड 120 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई। कुछ किसानों द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस दवा का प्रयोग उनके द्वारा पूर्व में किया जा चुका है जिससे गिड़ार की समस्या से पूर्णतः निदान मिल चुका है। इसके अतिरिक्त किसानों को वर्तमान में यूरिया के कम से कम प्रयोग करने तथा खेत से पानी निकालने की सलाह दी गई। Post navigation टीकाराम कन्या महाविद्यालय में शीला गौतम स्मृति भवन छात्राकक्ष का किया उद्घाटन मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने की निकाली शांति रैली