जिला जज डा0 बब्बू सारंग द्वारा ए0डी0आर0 भवन चौराहा दीवानी न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल लोक अदालत वेन को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि 13 मई को सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद््देश्य से जनपद के 13 मार्च से 15 मार्च तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल लोक अदालत वेन के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के लिये भ्रमण किया जाएगा। जिला जज ने बताया कि मोबाइल लोक अदालत वेन के साथ प्रतिदिन 01 पेनल अधिवक्ता एवं 02 पराविधिक स्वयं सेवक जनमानस को जागरूक करने के लिये उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण, जनमानस एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।