Spread the love
ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक सुभासपा ने 21 अगस्त को भारत समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अहीर (यादव) समाज को दोपहर के 12 बजे अक्ल आती है। इस अभद्र सामाजिक टिप्पणी को लेकर अहीर (यादव) समाज में बहुत रोष भड़का हुआ है। इसी क्रम में अकराबाद से जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह यादव ने एक तहरीर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ थाना अकराबाद अलीगढ़ में दी है जिसमें कहा गया है कि ओमप्रकाश राजभर की टिप्पणी से अहीर समाज को बेइज्जत किया गया है। उसका अपमान किया गया है जिससे समाज में और व्यक्तिगत रूप से उनको मानसिक आघात हुआ है। ओमप्रकाश राजभर समाज को बांटना चाहते हैं देश और प्रदेश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं अतःओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए एवं पीड़ित पक्ष को न्याय मिलना चाहिए। इस अवसर पर गिरीश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, विजेंद्र सिंह यादव सदस्य जिला पंचायत ,अब्दुल हमीद घोसी महानगर अध्यक्ष, मनोज यादव जिला महासचिव, वरिष्ठ नेता संजय यादव, कृपाल सिंह यादव , अहमद सईद सिद्दीकी , राजेश यादव , जैकी ठाकुर, बबलू होलकर सदस्य जिला पंचायत, मनोज जाटव , राकेश यादव , आरती सिंह, उमेश यादव, दिवाकर उपाध्याय ,रामकुमार शर्मा, शैलू ठाकुर, कृष्णपाल यादव , विक्रम यादव, रूपेंद्र यादव राजकुमार यादव , सोनू पंडित, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *