जिम एवं व्यायामशाला व्यायाम एवं योग के माध्यम से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का पवित्र स्थल है उक्त बात अलीगढ़ में जिमों के संस्थापक एवं यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव एवं इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के पूर्व प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने किशनपुर तिराहा स्थित 4G जिम में आयोजित जिम संगठनों की बैठक में कहीं । अलीगढ़ जनपद में जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल से 1980 का पंजीकृत यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से संबंधित जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अलीगढ़ का सक्रिय रुप से संचालन मुजाहिद असलम, विनीत यादव, दीपक शर्मा ,कपिल सेंगर , भगत सिंह बाबा की टीम कर रही है । और यही लोग जनपद की पंजीकृत बॉडी हैं । प्रदर्शनी प्रशासन जिला खेल विभाग बॉडीबिल्डिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के आयोजन हेतु इनकी सेवाएं सेवा भाव से निशुल्क रूप से प्राप्त कर सकता है । बैठक का संचालन जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम द्वारा किया गया । दीपक शर्मा ,कपिल सेंगर, भगत सिंह बाबा, सुशांत सक्सेना ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर उपस्थित एवेंजर्स जिम , रेस्टीवे जिम, ए के एस जिम ,लाइफ जिम , रॉयल क्लासिक, हलक जिम , एएमयू, सैफी जिम, आर जी जिम , आदि सहित रोहित, बंटी सैनी, गगन, राजू सिंह, बबलू, मेराज आलम, कृष्णा, अभिषेख बघेल, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद नदीम, रमाकान्त, दीपांशु , दिलीप बघेल, रोहित, गगन सहित दर्जनों जिम संचालक उपस्थित थे ।