Spread the love


जिला महिला जिला कारागार में बड़े धूमधाम से रक्षाबंधन तथा तीज महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लाजेश शेखर जीने की प्रचलित कर कार्यक्रम का तथा साथ में जेल सुपरिंटेंडेंट तथा जेलर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया ।कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना पंडित लोकेश शास्त्री के मुखारविंद द्वारा सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गई । जिला महिला कारागार में महोत्सव श्रावण मास के पवित्र पावन पर्व पर लक्ष्मी वार्ष्णेय ने राधे झूलन पधारो घर आए बदरा, पजल वार्ष्णेय द्वारा झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर तथा कैदी बहनों ने एक से एक सुंदर मल्हार गाकर सभी को आनंदित कर दिया। प्रीति वार्ष्णेय और पलक वार्ष्णेय द्वारा बड़ी सुंदर-सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई और श्रावण मास के बड़े सुंदर सभी का मनोरंजन किया । कार्यक्रम की संयोजक का शकुंतला भारती ने बताया की करीब 25 साल से लगातार यह श्रावण मास में तीज महोत्सव श्रावण महोत्सव कार्यक्रम जिला जेल में होता रहा है और महिलाओं के लिए विशेष रूप से दही बड़े तथा पानी के बतासे के स्टाल लगाए जाते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों के लिए मेहंदी की कोन बांटी गई। महिला कारागार में जो छोटे-छोटे बच्चे थे, उनके लिए खिलौने भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाजेश शेखर सर्राफ, विपिन गुप्ता की धर्मपत्नी रौनक गुप्ता, अजय राघव, दुर्गेश वार्ष्णेय, उषा वार्ष्णेय, लक्ष्मी वार्ष्णेय, बीना वार्ष्णेय, कन्हा वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम संयोजक शकुंतला भारती ने सभी का धन्यवाद दिया तथा प्रभु से कामना की कि हम रहे ना रहे लेकिन यह कार्यक्रम चलते रहे। जिससे महिला कारागार में बहने उदास ना हो, भाई उदास ना हो। सभी को कम से कम थोड़ी देर के लिए अगर मनोरंजन मिलता है तो मन भी बदलता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *