Spread the love जिला माहेश्वरी नवयुवक संघ द्वारा माहेश्वरी क्रिकेट लीग का 27 व 28 मई को मथुरा रोड स्थित श्री राजेन्द्र पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में आयोजित होगा। इसमें मैच में माहेश्वरी समाज की आठ टीमें भाग लेंगी। हरकुट राइडर्स, आरएम. फिनकॉर्प, एम.जे. राइडर्स, एस.पी.पी.एल. लायंस, गोदानी किंग्स, जे.एन. स्टार्स, माहेश्वरी रॉयल जे. एम.एन.एस. इंडियंस इन सभी टीम के कप्तान ने आज रामघाट रोड स्थित पराग रेस्टोरेंट में क्रिकेट lZटॉफी का अनावरण किया। टीम के कप्तान गौरव हरकुट, गौरव गोदानी, अमित माहेश्वरी, संजय मोहता, केशव माहेश्वरी, तुषार माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, राज माहेश्वरी व इस मैच के आयोजक गौरांग माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, अभिनव माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation डीएम ने बुजुर्ग महिला की आर्थिक सहायता कर जल्द पेंशन स्वीकृति के लिए किया आश्वस्त गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गुड़ियाबाग स्थित सिनेमाघर में निःशुल्क दिखाई गई फिल्म द केरला स्टोरी