अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की बैठक अहमदपुर स्थित राहुल पुंडीर के आवास पर हुई जिसमें जिलाध्यक्ष युवा सौरभ तोमर नेअपनी टीम का विस्तार किया गया और लोकेन्द्र सिंह को जिला महामन्त्री युवा एवम राहुल पुंढीर को जिला संगठन मन्त्री युवा बनाया गया है। जिलाउपाध्यक्ष संदीप तोमर 9 मई महाराणा प्रताप जी की 483वी जयंती के अवसर पर ठा मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर के बारे सभी युवाओ को जागरूक किया।गौरव ठाकुर ने सभी युवाओ से कहा कि 9मई दिन मंगलवार को अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग ले एक बार रक्तदान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।सतेन्द्र जादौन ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारीयों को जिला संगठन की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और सभी भाइयों से कहा कि 9 मई को महाराणा प्रताप जी की जयंती में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।