महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 30 जुलाई को जिला योगासन खेल एसोशिएशन के द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें संतसार पब्लिक स्कूल की दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दीक्षा कक्षा 5वीं ने आर्टिस्टिक में व कक्षा 2 की छात्रा प्रिया ने ट्रेडिशनल प्रतियोगता में दोनों ने ही कांस्य पदक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा ने बताया कि ये हमारे विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। आगे जो भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी उनमें अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुऐ कहा कि खेल से खिलाड़ी का मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है हमको निरंतर अभ्यास करना चाहिए और खेल से कई प्रकार की बीमारियां को हरा सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नरेंद्र चौहान ने विजेताओं को अग्रमि प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित कर मेडल व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोच मेघराज सिंह , गीता मित्तल , बीएल गुप्ता , रोशन लाल , अनुजा , हरिओम, गगन ,नेहा आदि अध्यापक मौजूद रहे