जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अलीगढ के द्वारा अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापृन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कुँवर अभिमन्युराज सिंह चेयरमैन नगर पंचायत गभाना व महेश अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच का संचालन आचार्य प्रेमजीत द्वारा किया गया। संघ के उपाध्यक्ष मेघ राज सिंह ने बताया कि ये अलीगढ में हमारी द्वितीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमे योगा और स्पोर्ट्स मिलकर एक नए प्रकार के खेल को बनाते है। अभिमन्यु राज सिंह ने बताया कि में भी योगा का खिलाड़ी रहा हूं लेकिन अब बहुत दूर हो गया हूं खिलाड़ियों से अपील है की योग को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें जिससे आपको कार्य मे दक्षिता एवं कार्य प्रणाली को मजबूत बनाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आये बाइक राइड एवं एडवेंचर के अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को मैडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मनित किया। इस मौके पर आचार्य प्रेमजीत ,सुमन नंदा ,रिंकू दीक्षित ,तरुन गुप्ता ,हिर्देश गौड़, अंकित कुमार सुराथा, जयवीर सिंह ,शिल्पी पवार ,किरण गौड, मुक्ता शिशोदिया ,सचिन ठाकुर ,हरिराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।