Spread the love
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री उप्र के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर उप जिलाधिकारी को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अगुवाई में दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की गाड़ियों को अनावश्यक रास्ते में अवैध उगाही की नियत से रोककर उत्पीड़न किया जा रहा है। तथा आर्थिक शोषण की मंशा पूरी न होने पर अनावश्यक कारण बताकर गाड़ियों को भौतिक सत्यापन के नाम पर कई कई दिनों रोका जाता है। प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने बताया कि सभी जिम्मेदार अभियुक्तों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। सभी दोषी कर्मचारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए, जिससे वह सबूतों से छेड़छाड़ न करें। मृतक ड्राइवर बलवीर सिंह के परिजनों को तुरन्त रुपए 5000000 का मुआवजा दिया जाए। मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जाए। जिससे मृतक बलवीर सिंह को शीघ्र न्याय मिल सके। ज्ञापन देने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, प्रदेश महिला महामंत्री संगीता वाष्णेय, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्णेय, युवा महानगर अध्यक्ष सौरभ कैपिटल, युवा वरिष्ठ महामंत्री मिलिंद वाष्णेय, महामंत्री आलोक प्रताप सिंह अंकित वाष्णेय,कमल गुप्ता वावा,पप्पू माहौर, मुन्ना लाल, गोपाल राजपूत,चौ वीरेंद्र सिंह, लालाराम लोधी, राहूल शर्मा, सतीश वाष्णेय, विपिन कुमार,शाकिर अली, इरफान, प्रियरंजन शर्मा, मनोज कुमार वाष्णेय, मनीष नीलगिरी, अमित अरोरा आशु आदि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *