जीएसटी एडवोकेट ग्रुप ऑफ लीजेण्ड के संयोजक राजमुकुट वार्ष्णेय एड० व जनसम्पर्क अधिकारी अनिलराज गुप्ता एड0 एवं संयोजक आशुतोष वार्ष्णेय एड0 के संचालन में “रेस्टोरेन्ट देशी बनिए ” आगरा रोड़, अलीगढ़ पर भव्य होली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमश्रद्धेय महामण्डलेश्वर श्री पूर्णानन्दपुरी महाराज के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।संस्था के संरक्षक गिर्राज किशोर गुप्ता एडवोकेट एवं चेयरमैन एम०पी० भारद्वाज एडवोकेट की संयुक्त अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ, सर्वप्रथम आकाशवाणी रेडियो की कलाकार ईशा गुप्ता ने “यशोमईया से बोले नन्दलाला” “मनोहरी भजन सुनाकर समारोह का श्री गणेश किया। मंजूरानी गुप्ता,
संयोजक राजमुकुट वार्ष्णेय, संयोजक आर0के0 गुप्ता, कपिल मिश्रा, सर्वेश वार्ष्णेय ने भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया। अनिलराज गुप्ता एड0 ने सुन्दर कविता सुनाई तथा जादू द्वारा माला एवं पटका निकालकर महाराजजी श्री पूर्णानन्दपुरी जी का सम्मान किया।
आचार्य ब्रजेश शास्त्री जी (महामण्डलेश्वर परमपूज्य श्री पूर्णानन्दपुरी) का सभी ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर संस्था के सदस्य सर्वश्री आशुतोष वार्ष्णेय, अनिलराज गुप्ता, राजमुकुट वार्ष्णेय, आर0के0 गुप्ता, अरूण माथुर, मनोज गुप्ता ने होली के गीतों पर नृत्य किया।कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री एडवोकेट किशोर कुमार, गिर्राज किशोर गुप्ता, मुकेश सक्सैना, अरूण माथुर, एम०पी० भारद्वाज, प्रमोद जलाली, अनिलराज गुप्ता, लोकेन्द्र शर्मा, राजमुकुट वार्ष्णेय, सुभाष चन्द्र गुप्ता, संगीता वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, आर0के0 गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, कपिल मिश्रा, शिवम गुप्ता, व सर्वेश वार्ष्णेय, मूंज रानी गुप्ता, अंजू गुप्ता, ऊषा गुप्ता, ईशा गुप्ता, याषिका गुप्ता तथा आचार्य गौरव शास्त्रीजी, प्रमोद वार्ष्णेय, शंकर भारद्वाज आदि रहे ।
संयोजक राजमुकुट वार्ष्णेय एड जन सम्पर्क अधिकारी अनिलराज गुप्ता आदि मौजूद रहे।