उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ द्वारा केन्द्रीय आव्हान पर जीएसटी सर्वे छापों के विरोध में भारत सरकार की वित्तमंत्री सीतारमण के नाम एडनिशल कमिश्नर ग्रेट 1 रविन्द्र नाथ शुक्ल को एक सात सुत्रीय ज्ञापन दिया गया। महानगर में नगर के विभिन्न सेक्टरों के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है। प्रदीप गंगा व जयगोपाल वीआईपी ने संयुक्त रूप से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से हो रहे व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में हमारा आंदोलन शुरू हो चुका है। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों मे प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ई रत्नाकर आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश मंत्री दिनेश गुप्ता,महेश धनराज, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष विष्णु भैया, दुर्वेश वाष्र्णेय,जय लिथो, आकाश कोल,सजींव अग्रवाल,एम ए खान गांधी, मुकेश वर्मा, आलोक प्रताप सिंह, आशीष डिस्पोजल, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल वसंल, सजयं अग्रवाल, संजीव वार्ष्णेय ,प्रदीप वर्मा, मिलिंद वार्ष्णेय , अंकित वाष्णेय,कमल गुप्ता वावा,सन्दीप वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी, राहूल मित्तल राजेश गर्ग, कोशल सिंह, अमित सारस्वत,वीरेंद्र चौधरी, हरेंद्र सिंह, शंकर लाल, कांती प्रसाद आदि व्यापारी उपस्थित थे।