जीएसटी राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉ. श्याम सुंदर तिवारी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जीएसटी के सेक्शन 128A में सुधार, जीएसटी पैनल ब्याज में कमी, और अन्य व्यापारिक समस्याओं के समाधान की मांग की गई।इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें ज्वाइंट कमिश्नर सतेंद्र कुमार गौतम, डिप्टी कमिश्नर वामदेव त्रिपाठी, चंद्र शेखर सिंह, कैलाश नाथ सरोज, सहायक आयुक्त अरुणेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे।प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी सुधारों के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने की अपील की।