रविवार को स्वर्ण जयंती नगर चित्रांजलि कॉलोनी भारत विकास परिषद अलीगढ़ की शिवम शाखा ने पौधारोपण का कार्यक्रम किया। दो चरणों में किए गए कार्यक्रम में प्रथम चरण प्रांतीय पर्यावरण उप चेयरपर्सन ख्यालीराम की उपस्थिति में चार कदम्ब,2 सहजन 6 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार वार्ष्णेय की व्यवस्था प्रशंसनीय रही स्वर्ण जयंती नगर में नियत स्थान तक पहुंचने के लिए चूने के द्वारा संकेत चिन्ह बनाए गए ताकि आने वालों को परेशानी ना हो उन्होंने वहां उपस्थित कॉलोनी वासियों को और अन्य सदस्यों को एक खूबसूरत पर्यावरण गीत गाकर जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन सचिव नूतन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में अध्यक्ष शिव शंकर शिवजी, कोषाध्यक्ष यत्येंद्र कुमार, महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय, संरक्षक गिर्राज बाबा,पार्षद भूपेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी लटूरी सिंह का भरपूर साथ रहा गड्ढे करवाने में और पौधों को लगवाने में रश्मि वार्ष्णेय, शैलेश वार्ष्णेय विस्तार प्रमुख स्वयंसेवक अर्पित,संजय,अभिषेक, किशन,प्रेमपाल,राज सचदेवा, प्रशांत, सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ख्यालीराम द्वारा पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया सचिव ने सभी को स्वल्पाहार करा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।