Spread the love आईआईएमटी अलीगढ़ के प्रबंधन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक गोष्ठी और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आई०आई०एम०टी ग्रुप के सचिव पंकज महलवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज हम लोगों को जीने के लिए शुद्ध वायु और ऑक्सीजन सांस लेने के लिए नहीं मिल रही है, जिसके कारण हम लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है । इसी श्रृंखला में आईआईएमटी के प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने अपने शब्दों में कहा कि आज के जीवन में पेड़ हमारे लिए एक अनमोल धरोहर है जो पेड़ आज हम लगायेंगे वो हमारी आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होने देंगे। हमारे कॉलेज में लगभग ढाई हजार बच्चा पड़ता है और हर बच्चा अपने घरों में या अपने दरवाजे या मोहल्ले में एक पेड़ लगाएगा तो दूसरों को देखकर भी इससे प्रेरणा मिलेगी. इसी श्रृंखला में विभागाध्यक्ष डॉ इंदु सिंह ने कहा कि जरूरी है कि प्रत्येक बच्चा एक पौधा लगाने का संकल्प ले। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों,अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने ताला नगरी क्षेत्र में अपनी तरफ से एक _ एक पौधे को रोपित किया। इस अवसर पर अमर चंद्रा, अभिलाष सिंह, मोहम्मद ज़ैद, डॉ यूसुफ, डॉ विवेक सारस्वत, सुमित, राहुल, पीयूष , तुषार, मोहित, रेनू, अंजली, कंचन, ताइबा, एकता, प्रगति, करमजीत, फाईज, वैभव, भूमि, अरिहंत, भूपेंद्र, मानसिंह, मनोज आदि मौजूद रहे। Post navigation अभाविप के एग्रीविजन आयाम ने राजा महेंद्र प्रताप पार्क में किया पौधारोपण शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल में तुलसी के पौधे वितरण कर पर्यावरण दिवस मनाया