Spread the love

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने डेंटल क्लीनिक एवं इंप्लांट सेंटर का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय में आदमी अपने दांतो की तरफ ध्यान नहीं देता जबकि दांत भी हमारे शरीर का एक भाग है और दांतो के खोल जाने अथवा टूट जाने पर उनका उनका महत्व समझ में आता है। क्लीनिक संचालक डॉ प्रियंका सिंह ने बताया कि क्लीनिक पर दांतो की सभी प्रकार का इलाज किया जायेगा जिसमें क्रॉउन और ब्रिज डेंटल इंप्लांट्स रूट कैनाल ट्रीटमेंट दांतो की सफाई एवं फिनरिंग बत्तीसी को सिद्धांतों का इलाज अक्ल दाढ़ निकालना टेढ़े मेढ़े दांतो का इलाज चेहरे और जबड़े की टूटी हड्डी का उपचार मुंह के कैंसर का बायोप्सी एवं उपचार कृत्रिम आंख आदि के इलाज किए जाएंगे एवम मंगलवार के दिन सभी मरीजों की ओपीडी निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि दांतो को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम दो बार ब्रश करना चाहिए। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह, हसायन ब्लॉक प्रमुख डी पी सिंह,जिलापंचायत सदस्य संजू प्रधान,पम्मी ठाकुर,तरुण चौहाननेम सिंह सोलंकी सौरभ तोमर ,राकेश जैन ,विनोद चौहान, जैकी ठाकुर, नवनीत गुप्ता, पंकज उपाधय, मौनू शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *