Spread the love एपीएस व एसए मैदान पर दो समी फाइनल मुकाबले खेले गया।पहला सेमिफाइनल मैच एमके ब्लू और एमके व्हाइट के बीच खेला गया।ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए।20 ओवरों 147 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमे मौहम्मद हमजा ने 64 पीयूष कुमार ने 36 रनों का योगदान दिया।एमके व्हाइट की तरफ से मनीष व आशीष ने 3,3 विकेट लिए।एमके व्हाइट 14.4 ओवरों 104 ऑल आउट हो गई।व्हाइट की तरफ से मनुदेव ने 36 सूर्या 22 प्रयांशु ने 15 रनों का योगदान दिया।ब्लू की तरफ से मौहम्मद हमजा 4 पीयूष कुमार 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मौहम्मद हमजा को दिया गया।दूसरा सेमी फाइनल एमके सुपर शील्ड एमके स्टार के बीच हुआ।सुपर शील्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए।20 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य दिया।उत्कर्श अग्रवाल 37 गौरव ठाकुर 32 लारिब ने 16 रनों का योगदान दिया।स्टार की तरफ से जुनेद अहमद ने तीन विकेट लिए। एमके स्टार 16.4 ओवरों में आउट हो गई।जिसमे शाहनवाज ने 57 रिज़वान 15 जुनैद 13 अमन शाह ने 11 रनों का योगदान दिया।शिल्ड की तरफ से मयंक कुमार व आलोक कुमार ने 3.3 विकेट लिए व ललित ने 2 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष अग्रवाल को मिला।अंडर 14 में एमके वारिस व एमके स्पार्डटन ने मैच जीते। पहला मैच एमके वॉरियर एमके किंग के बीच खेला गया। एमके वारिस ने 20 ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य दिया।साहिल 31 जय 16 संगम 13 सुमित 12 व मनीष ने 11 रनों का योगदान दिया। किंग की तरफ से आदित्य कुमार ने 3 विकेट ओम यादव ने 2 विकेट लिए।एमके किंग 14.1 में 99 रनों पर आउट हो गई। जिसमे ओम यादव 18 पुनीत शर्मा 10 रनों का योगदान दिया।एमके वारिस की तरफ से दीवियांश ने 4 अर्पन व शिवम ने 2.2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच दिवियांश रहे।दूसरा मैच एमके राइडर व एमके सपाटन के बीच खेला गया।राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए।20 ओवरों में 113 रनों का लक्ष्य दिया।जिसमे आयुष कुमार 29 कशिश यादव ने 19 व आयु ने 17 रनो का योगदान दिया।स्पाटन की तरफ वंश गोविल 3 निपुन शर्मा ने 2 विकेट लिए।एमके स्पाटन ने 16 ओवरों में 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।जिसमे प्रतीक 23 इशांत 21 यश 12 रनों का योगदान दिया।राइडर की तरफ से आयुष कुमार 2 तनिश और बादल ने 1.1 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच वंश गोविल रहे।इस अवसर पर कोच मंसूर अहमद,शानू,को सिंह,विक्रान्त,अंकित,अंकुर चौधरी,आदी मौजूद रहे। Post navigation मानव उपकार ने रेलवे स्टेशन पर राहगीरों क़ो 251 थाली भोजन बाँटकर की एक नई शुरुआत श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकली धूमधाम से,भक्तों ने भगवान के रथ को खींचकर पुण्य किया प्राप्त