Spread the love अनुश्री गुप्ता पुत्री डॉ. जीके गुप्ता एवं डॉ. नीता वार्ष्णेय, रमेश विहार अलीगढ़ निवासी ने जेईई एडवांस परीक्षा 2023 में 4401 रैंक हासिल कर बालिका वर्ग अलीगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुश्री की नानी राधारानी और नाना इंजीनियर देवीशरण वार्ष्णेय ने बताया कि अनुश्री बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आई है। इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा 95. 2 प्रतिशत अंक से पास की इनकी रूचि प्रारंभ से ही मैथमेटिक्स में रही और आईआईटी में जाने का सपना देखा आज वह साकार हुआ और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी बहन दिव्यश्री और अपने शिक्षक सिनर्जी कोचिंग के आरवी चौधरी पुरुषोत्तम और एमेंन बिलग्रामी और दिनेश भारद्वाज को देती हैं। Post navigation सनातन धर्म से युवा पीढ़ी को किया जा रहा जागरुक भाजपा युवाओं ने काली पट्टी बांधकर सोशल मीडिया पर किया अलीगढ़ प्रशासन का विरोध