अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के करीब एएमयू ट्रामा शॉप नंबर न.1 और पुरानी इमरजेंसी के बराबर में एएमयू ट्रामा शॉप नंबर न.2 पर फर्जी एमआरपी के जरिए दवाएं बेची जा रही हैं। भारतीय युवा कांग्रेस के नेता राजा भैया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसीएम द्वितीय की सौंपा है। राजा भैया ने कहा है उक्त मेडिकल स्टोर पर प्रतिदिन फर्जी एमआरपी के जरिए लाखों रूपए की दवाएं बेची जा रही है यह सारा खेल एएमयू प्रशासन की सांठगांठ से चल रहा है। राजा भैया ने कहा कि सैकड़ों मरीजों प्रतिदिन ठगी का शिकार हो रहे हैं। उसके बाद मैंने खुद जाकर के कुछ दवाएं खरीदी तो पता लगा कि जो दवा उक्त मेडिकल स्टोर पर 1100 रुपए की मिल रही है वही दवा बाहर 300 की मिल रही है। उक्त मेडिकल स्टोर द्वारा दी जा रही दवाइयों पर एक्सपायर डेट भी नही है इससे जाहिर होता है कि ये दवाएं फर्जी हैं। राजा भैया ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल से मेडिकल स्टोर सीज करे और मरीजों के साथ फर्जीवाड़ा तथा फर्जी एमआरपी के जरिए दवा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा जाए। राजा भैया ने चेतवानी दी है कि अगर उक्त मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई न हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे लेकिन मरीजों के साथ फर्जीवाड़ा और दवाओं के नाम पर लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे।