Spread the love जमालपुर हमदर्द नगर डी में जेड एन फिटनेस प्वाइंट जिम में अलीगढ़ आर्म्रेसलिंग द्वारा पंजा कुश्ती का विशाल आयोजन डिस्ट्रिक्ट आर्म्रेसलिंग के सौजन्य से हुआ जिसमें जीरो से 100 किलो भार तक के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जीरो से 50 में प्रथम कृष वीर द्वितीय निखिल तृतीय साकिब रहे 50 50 से 55 कैटेगरी में प्रथम वारिस द्वितीय प्रिंस तृतीय सोहेल रहे 55 से 60 में प्रथम अबरार द्वितीय सलमान तृतीय फुरकान रहे 60 से 65 वर्ग में प्रथम फैसल द्वितीय अरबाज तृतीय हरेंद्र रहे 65 से 70 किलो में प्रथम राशिद मेवाती तृतीय अरबाज तृतीय अज्जू अजीम तृतीय रहे 70 से 75 किलो में प्रथम भूरा द्वितीय राशिद तृतीय अदनान रहे 75 से 80 किलो में प्रथम प्रथम हैदर द्वितीय अर्जुन तृतीय सैयद रहे 80 प्लस में प्रथम अजहर द्वितीय फरमान तृतीय सैयद असलम रहे सी ओ सी चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रथम हैदर अली द्वितीय हयात अली तृतीय अरबाज रहे 21 सो रुपए प्रथम और 11 सो रुपए द्वितीय चैंपियन ऑफ चैंपियन को नकद पुरस्कार भी दिया अपनी-अपनी कैटेगरी में सभी खिलाड़ियों को फर्स्ट सेकंड और थर्ड ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया गया। सभी विनर खिलाड़ियों को अपनी-अपनी कैटेगरी में मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।इस टूर्नामेंट में लड़कियों ने भी बड़ी तादाद में पार्टिसिपेट किया प्रथम मेहविश द्वितीय शगुन गोस्वामी तृतीय इलमा जमील रहे 24 लड़कियों ने इस कंपटीशन में अपनी भागीदारी दर्ज की चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रथम मेहविश द्वितीय मरियम जब्बार रही इस टूर्नामेंट में संचालन पंजा कुश्ती के सेक्रेटरी एम ए जावेद ने किया मैच की रेफरी जीशान नवाब और रियाज उद्दीन ने की मोहम्मद हामिद नवेद अली नेकी इस कंपटीशन में 137 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि माजिद चौधरी और स्पेशल गेस्ट में सुल्तान मोहम्मद फुरकान जियाउल हक मोहम्मद आमिर मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद तालिब मौजूद रहे बाद में सभी का आर्म्रेसलिंग के सेक्रेटरी m.a. जावेद ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ भी बड़ी तादाद में उनके सपोर्टर और दर्शक मौजूद रहे। Post navigation जल ही जीवन है जल नहीं तो कल नहीं रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सेंट्रल ने मनाया प्रथम चार्टर डे