जेसीआई शाइन ने अपना आठवां इंस्टॉलेशन एक होटल में किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई ,तत्पश्चात श्रुति गुप्ता ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे सी अभिनव गुप्ता थे और इंस्टॉलेशन ऑफिसर जेसी सपना अग्रवाल थे, उन का स्वागत फूल देकर किया गया ,इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नम्रता अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के सभी एक्टिव मेंबरों को टोकन ऑफ लव दिया। आने वाली नई टीम की अध्यक्ष जेसी आरती राठी, सचिव शालू वर्मा ,कोषाध्यक्ष कृति महेश्वरी और कीर्ति अग्रवाल मीडिया प्रभारी आदि ने शपथ ग्रहण की। और जो नए मेंबर इस संस्था से जुड़े उन्हें भी शपथ दिलाई गई! इस कार्यक्रम का संचालन कृति महेश्वरी और कीर्ति अग्रवाल के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया । फाउंडर जैसी शिखा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।अंत में सभी ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में अल्फा गुप्ता, सपना अग्रवाल ,सरिता ,शिवानी, सीमा, गीतिका ,ममता, श्वेता ,प्राची ,शरद, राखी ,भावना ,नीता ,अर्चना आदि सदस्यों ने भाग लिया!