Spread the love बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार जी मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवैल में डाल दिए। जिससे सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख व रोष है। सकल जैन समाज समन्वय समिति के संयोजक राजीव जैन एवं मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि समिति की एक आवश्यक बैठक खिरनी गेट स्थित बाग वाले जैन मन्दिर के सभागार मे सम्पन्न हुई। जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस घटना की घोर निंदा की और कहा कि जैन समाज मुनियों पर हो रहे इस प्रकार के अत्याचारों को नही सहेगा और सरकार से मांग करेगा कि जैन तीर्थों एवं जैन मुनियों की रक्षा सुनिश्चित करे। इसी के विरोध मे अलीगढ़ में 20 जुलाई को एक अहिंसक शांतिपूर्ण रैली जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी एवं ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री ,वर्तमान बरौली विधायक के नेतृत्व में रामलीला ग्राउंड से दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, रामघाट रोड ,सेंटर पॉइंट ,लेखराज नगर जैन मंदिर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचेंगी। वहां पर हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई हेतु ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार ,उत्तरप्रदेश सरकार चैयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नाम सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपा जायेगा। बैठक में समिति के समन्वयक नरेश कुमार जैन ,सह समन्वयक सुरेश कुमार जैन, सह संयोजक मुनेश जैन, एडवोकेट शैलेन्द्र जैन ,राजीव जैन छिपेटी, अजय जैन हरदुआगंज ,कैलाश चंद्र जैन सोनल ,प्रद्युम्न कुमार जैन ,मोहित जैन ,सौरभ जैन पांड्या,नरेंद्र कुमार जैन ,विजय जैन पारस,एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Post navigation अलीगढ़ कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन ने अध्यक्ष शैलेंन्द्र सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था को मिला माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र